मखदूमपुर गंगा मेले की तैयारियां पूरी, गुरुवार को होगा उद्घाटन
मेरठ, 22 नवम्बर (हि.स.)। कार्तिक पूर्णिमा पर मखदूमपुर में लगने वाले गंगा मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई है। गंगा मेले का उद्घाटन गुरुवार को होगा। बुधवार को जिलाधिकारी व एसएसपी ने मखदूमपुर गंगा घाट मेले का निरीक्षण करके तैयारियों का जायजा लिया।
प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर मखदूमपुर गंगा घाट पर जिला पंचायत मेरठ द्वारा मेले का आयोजन किया जाता है। बुधवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा व एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मखदूमपुर गंगा घाट मेले का निरीक्षण करके तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने मेला स्थल की समुचित साफ-सफाई करने, कचरा निस्तारण की उचित व्यवस्था करने, पेयजल प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए स्नान स्थल पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए जाए। गोताखोर, स्ट्रीमर बोट, बैरिकेडिंग आदि व्यवस्था पर पूरा ध्यान दिया जाए।
जिलाधिकारी ने बताया कि मेले में दुकानदारों का आना शुरू हो गया है। मेले में सुरक्षा और साफ-सफाई पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, एसडीएम मवाना अखिलेश यादव आदि उपस्थित रहे।
जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी द्वारा गंगा मेले के उद्घाटन के अवसर पर अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। इसमें प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, दिनेश खटीक, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, बागपत सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल आदि शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/पदुम नारायण