मुरादाबाद से उड़ान की तैयारी पूरी, 15 जनवरी से उड़ान प्रस्तावित

 








- एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों के बीच चल रही हैं बैठकें

मुरादाबाद, 21 दिसम्बर (हि.स.)। मूंढापांडे के भदासना हवाई अड्डे को लाइसेंस मिलने के बाद अब उड़ान की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों के बीच बैठकें चल रही हैं। 15 जनवरी को उड़ान शुरू होना प्रस्तावित हैं।

हवाई अड्डे के नोडल अधिकारी व अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद ने बताया कि नए साल पर महानगर के लोगों को सौगात मिल सकती है। लाइसेंस मिलने के बाद विमानन सेवा प्रदाता कंपनी बिग चार्टर के अधिकारी पायलट सहित रनवे का जायजा ले चुके हैं। उड़ान शुरू होने से पहले निजी कंपनी द्वारा एयरक्राफ्ट उतार कर ट्रायल किए जाने की चर्चाएं थीं। लेकिन अब एएआई ने स्पष्ट कर दिया है कि कंपनी कोई ट्रायल नहीं करेगी। मध्य जनवरी से सीधे लखनऊ और कानपुर के लिए उड़ान शुरू हो सकती है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की जिम्मेदारी सीएम योगी के पास होने के कारण सभी अधिकारी इसे गंभीरता से ले रहे हैं। ज्यादातर अधिकारियों की सहमति 15 जनवरी से उड़ान शुरू करने को लेकर है। हालांकि शासन की ओर से अभी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है।

नए साल तक निजी कंपनी हवाई अड्डे पर अपना स्टाफ तैनात कर देगी। पायलट व एयरक्राफ्ट भी हवाई अड्डे पर भेज दिए जाएंगे। प्रबंधन का जिम्मा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के स्थानीय अधिकारियों के पास ही रहेगा। प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के प्रतिनिधियों के पर्यवेक्षण में यह सारा कार्य होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/डॉ. कुलदीप