कुवैत अग्निकांड में जान गंवाने वाले प्रवीण के परिजनों से मिले जिलाधिकारी

 


वाराणसी, 14 जून (हि.स.)। कुवैत अग्निकांड में जान गंवाने वाले वाराणसी जिले के शिवपुर छतरीपुर निवासी प्रवीण माधोसिंह के परिजनों से शुक्रवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने मुलाकात की। परिजनों को ढांढस बढ़ाते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन आपकी हर सम्भव मदद करेगा। सरकार ने विमान से शव स्वदेश लाने की व्यवस्था की है, जो आज देर शाम तक वाराणसी आ जाएगा। बाबतपुर एयरपोर्ट पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है और शव लाने के लिए एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई है।

प्रवीण माधोसिंह कुवैत में पिछले 10 वर्षों से कार्यरत थे। कुवैत के मंगाफ में विगत बुधवार (12 जून) को प्रवीण जिस बहुमंजिली इमारत में ठहरे थे उसमें भीषण आग लग गई थी। इसमें 45 भारतीयों और अन्य की मौत हो गई थी। मृतकों में से अधिकतर केरल और तमिलनाडु के निवासी हैं।

कुवैत अग्निकांड में हताहत 45 भारतीयों के शवों को लेकर भारतीय वायुसेना का विमान आज सुबह करीब 10ः30 बजे केरल के कोच्चि पहुंचा। विमान में विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह भी थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विदेश राज्यमंत्री को कल कुवैत भेजा था। सिंह ने कुवैत में वहां के मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों से समन्वय कर हताहत नागरिकों के पार्थिव शरीर जल्द से जल्द स्वदेश लाने की पहल की।

कुवैत के अरब टाइम्स के अनुसार 48 शवों की पहचान हो गई है। इनमें 45 भारतीय और तीन फिलिपिनो के हैं। एक शव की पहचान करने के प्रयास अभी भी चल रहे हैं। इस त्रासदी में कम से कम 50 अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पवन