सड़क हादसे में मोटरसाइकिल से निकले कांवरिया की मौत
प्रतापगढ़, 18 अगस्त (हि. स.)। जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में रविवार को शाम मोटरसाइकिल से बाबा गुलशन नाथ धाम जलाभिषेक करने जा रहे कांवरिया की सड़क हादसे में मौत हो गई।
दो मोटरसाइकिल से चार कांवरिया कांवर लेकर मानिकपुर से बाबा गुलशन नाथ धाम जा रहे थे। रास्ते में लालगंज कोतवाली क्षेत्र की बड़ी भोज गांव के पास प्राथमिक विद्यालय की समिति दोनों कांवरिया की आपस में बाइक टकरा गई। जिसके चलते एक बाइक टकराकर प्राथमिक विद्यालय के दीवार में लड़ गया। जिसके चलते हुए बाइक पर सवार कांवरिया सोहागपुर थाना लालगंज निवासी अंकित विश्वकर्मा (25) की मौत हो गई। वहीं उसके साथ एक बाइक पर रहे दो साथी और दूसरे मोटरसाइकिल पर बैठा एक साथी घायल हो गया। इन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज ले जाया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक केशव के शव काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपेन्द्र तिवारी / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश