प्रधानमंत्री उज्जवला योजना : एलपीजी वितरण में घटतौली पर होगी कार्रवाई

 


मीरजापुर, 14 नवम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को दो निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर रिफिल प्रदान किए जाने को कतिपय शर्तों एवं प्रतिबंधों के अधीन विस्तृत दिशा-निर्देश मुख्य राजस्व अधिकारी ने दिए।

मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने सभी गैस एजेंसियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में उज्जवला योजना के जिन लाभार्थियों का आधार उनके बैक खाता से प्रमाणीकरण (लिंक) नहीं है, एजेंसी मालिक अपने उपभोक्ताओं को आधार लिंग कराना सुनिश्चित करायें।

उन्होंने जिला विकास अधिकारी से कहा कि दिसम्बर 2023 से शत-प्रतिशत लााभार्थियों को योजना से आच्छादित किया जाना है, इसलिए आधार लिंक कराने के कार्य में सभी पंचायत सहायकों को निर्देशित किया जाए कि वे अपने क्षेत्र के लोगों को आधार लिंक कराने में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने लीड बैक प्रबन्धक एवं जिला पूर्ति अधिकारी को निदेर्शित करते हुए कहा कि जिनका आधार से लिंक न हो, ऐसे लाभार्थियों का सूची उपलब्ध करा दी जाए।

जिला पूर्ति अधिकाारी संजय बरनवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत अच्छादित लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम चरण में माह नवम्बर से दिसम्बर तक तथा द्वितीय चरण में जनवरी से मार्च 2024 तक निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल प्रदान किया जाना है। योजनान्तर्गत प्रदेश के 1.75 करोड़ लाभार्थियों को लाभान्वित किया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश