प्रो. सूर्य प्रसाद दीक्षित हिन्दी साहित्य सम्मेलन के सभापति, कुंतक मिश्र प्रधानमंत्री निर्वाचित
प्रयागराज, 21 जनवरी (हि.स.)। हिन्दी साहित्य सम्मेलन, प्रयाग की नई स्थायी समिति ने सुप्रसिद्ध साहित्यकार प्रोफेसर सूर्य प्रसाद दीक्षित को अगले पांच वर्ष के लिए फिर से सम्मेलन का सभापति निर्वाचित किया है। इसके साथ ही कुंतक मिश्र नये प्रधानमंत्री चुने गए हैं।
उक्त जानकारी रविवार को हिन्दी साहित्य सम्मेलन कार्य समिति के सदस्य डॉ. प्रभात ओझा ने देते हुए बताया कि श्री मिश्र के पास प्रबंध मंत्री का वर्तमान दायित्व भी बना रहेगा। निवर्तमान प्रधानमंत्री विभूति मिश्र अब कार्यवाहक उप सभापति होंगे। उन्होंने बताया कि इनके साथ ही राष्ट्रभाषा प्रचार समिति वर्धा के मंत्री डॉ. हेमचंद्र वैद्य हिन्दी साहित्य सम्मेलन के राष्ट्रभाषा प्रचार मंत्री बनाए गये हैं। इसी तरह डॉ. रामकिशोर शर्मा साहित्य मंत्री, डॉ. हरिनारायण दुबे परीक्षा मंत्री, रमानिवास पाण्डेय अर्थ मंत्री, खुशीराम शर्मा संग्रह मंत्री और सचिंद्र नाथ मिश्र प्रचार मंत्री चुने गये हैं।
उन्होंने आगे बताया कि नयी कार्य समिति में डॉ. प्रभात ओझा के साथ राजेंद्र त्रिपाठी, डॉ. धनंजय चोपड़ा, प्रदीप भार्गव, सुभाष चन्द्र शर्मा, चंद्र प्रकाश पाण्डेय, डॉ.पद्माकर मिश्र, डॉ.एम.पी. तिवारी, नरेंद्र देव पाण्डेय एवं कृष्ण चंद्र शुक्ल विभिन्न प्रादेशिक समितियों की ओर से मनोनीत अथवा निर्वाचित हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित