एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन को पोस्टर लांच
Nov 8, 2023, 21:05 IST
लखनऊ,08 नवम्बर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन का पोस्टर विमोचन राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजशरण शाही ने बुधवार को कैसरबाग स्थित अभाविप के प्रान्तीय कार्यालय पर किया।
इस अवसर पर प्रान्त अध्यक्ष प्रो. नीतू सिंह, प्रान्त उपाध्यक्ष प्रो. मंजुला उपाध्याय, प्रान्त संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव एवं महानगर अध्यक्ष डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज उपस्थित रहीं।
अभाविप का 69 वां राष्ट्रीय अधिवेशन दिसम्बर 2023 में नई दिल्ली में प्रस्तावित है। अधिवेशन का उद्घाटन 07 दिसम्बर को और समापन समारोह 10 दिसम्बर को होगा। इस अधिवेशन में अभाविप के देशभर के करीब 1200 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। अधिवेशन में पदाधिकारियों का चुनाव होगा और कुछ प्रस्ताव भी आ सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन