पुण्यतिथि पर हरदोई में याद किये गये भारत रत्न अटल बिहारी
हरदोई, 16 अगस्त (हि.स.)। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर उन्हें भाजपा के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन एवं कार्यकर्ताओं ने याद किया एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी में जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने अटल बिहारी वाजपेई के वक्तव्य को उद्धरित करते हुए कहा कि आदमी की पहचान उसके धन या पद से नहीं होती, उसके मन से होती है, मन की फकीरी पर तो कुबेर की संपदा भी रोती है। अटल जी से प्रेरणा लेकर हम सबको सत्ता की जगह सेवा का ध्येय रखना चाहिए। राजनीति में सत्ता और पद की लालसा रख कर आने वालों के लिए यह समझना बहुत जरूरी है कि विचारधारा, सेवा और समर्पण के बिना राजनीति खोकली साबित होगी। सेवा का ध्येय रखकर आगे बढ़ी सत्ता और पद अपने आप आयेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश