कांग्रेसियो ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनाई

 


बरेली, 19 नवम्बर(हि.स.) । कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताएं मार्गों पर चलने का संकल्प लिया। कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर रविवार को कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने इंदिरा गांधी के चित्र पर फूलमाला चढ़ाकर उनके प्रति कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि भारतीय राजनीति के इतिहास में इंदिरा गांधी को विशेष रुप से याद रखा जाता है। उनकी महानता इतनी थी कि विपक्ष के नेता भी उन्हें दुर्गा का अवतार की संज्ञा देते थे।विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय द्वारा डायरेक्ट की उपाधि से सम्मानित किया गया था । इंदिरा गांधी बचपन से ही स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रही। इस बीच श्रद्धांजलि कार्यक्रम में

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं एआईसीसी सदस्य प्रेम प्रकाश अग्रवाल, पीसीसी सदस्य चारु मल्होत्रा, पीसीसी सदस्य एवं महानगर प्रवक्ता योगेश जौहरी, वरिष्ठ कांग्रेसी मुकेश वाल्मीकि, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुबोध जौहरी एवं अनिल देव शर्मा , महासचिव डॉ सर्वत हुसैन हाशमी, महानगर महासचिव फिरोज सचिन, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष आफताब अंसारी, अफसर खान, रवि शर्मा कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन