लोस चुनाव : पोलिंग पार्टियां रवाना, 2143 बूथों पर 19 लाख मतदाता करेंगे मतदान
मीरजापुर, 31 मई (हि.स.)। पांच विधानसभा क्षेत्रों को समेटे मीरजापुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के 2143 बूथों पर एक जून को होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां शुक्रवार सुबह से रवाना होने लगीं। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने राजकीय पालीटेक्निक काॅलेज परिसर जाकर रवानगी का जायजा लिया।
मीरजापुर लोकसभा क्षेत्र में जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र छानबे, मीरजापुर नगर, मझवां, चुनार व मड़िहान आते हैं। इस लोकसभा के प्रत्याशियों के भाग्य का फ़ैसला 18 लाख, 97 हजार, 805 मतदाता करेंगे। मतदाताओं के वोट को ईवीएम में डलवाने के लिए पोलिंग पार्टियां एक-एक कर रवाना होने लगीं। अधिकारियों ने गर्मी को ध्यान में रखते हुए मतदानकर्मियों को सावधानी बरतने की नसीहत दी।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश