राजनैतिक दल विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान आवेदन पत्र भरवाने में करें सहयोग: जिलाधिकारी
प्रतापगढ़, 26 अक्टूबर (हि. स.)। विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के सम्बन्ध में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में गुरूवार को सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि एक जनवरी 2024 के आधार पर निर्वाचन नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 27 अक्टूबर को किया जायेगा। दावे और आपत्तियॉ दिनांक 27 अक्टूबर से नौ दिसम्बर 2023 तक प्राप्त की जायेंगी। दावे और आपत्तियॉ प्राप्त करने हेतु विशेष अभियान चार पांच नवम्बर, 25 नवम्बर, 26 नवम्बर, 02 दिसम्बर एवं 03 दिसम्बर को चलाया जायेगा। दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसम्बर 2023 को किया जायेगा तथा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन 05 जनवरी 2024 को किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल विधानसभावार/मतदेय स्थलवार बीएलए नियुक्त कर सूची जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करा दें। आयोग के निर्देशानुसार बूथ लेविल एजेन्ट द्वारा एक बार में 10 और पूरी पुनरीक्षण अवधि में कुल 30 फार्म आवश्यक घोषणा पत्र के साथ जमा कराये जा सकते है। सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा बीएलओ एवं सुपरवाइजर की नियुक्ति की जा चुकी है। अपडेट सूची तहसीलों में मांगी गयी है जो शीघ्र ही उपलब्ध करा दी जायेगी। सभी मतदान केन्द्रों ंपर एक हेल्पडेस्क की स्थापना निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा की जानी है जो मतदाताओं को फार्म भरने में सहायता करेगें।
सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को आलेख्य प्रकाशन के प्रयोगार्थ समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची उपलब्ध करायी जायेगी। मतदाता सूची की गहनता से अपने अपने अधीनस्थ बूथ लेबिल एजेन्टों के माध्यम से दिखवा लिया जाये, यदि कोई त्रुटि या किसी अर्ह मतदाता का नाम सम्मिलित करने से छूट गया हो तो दिनांक 27 अक्टूबर से प्रारम्भ हो रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान आवेदन पत्र भरवाकर मतदाता सूची को अद्यावधिक कराने में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें, यदि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो समय से अवगत करा दिया जाये जिससे उसका समाधान किया जा सके। फार्म-6 का प्रयोग नये मतदाताओं अर्थात् 18 वर्ष से 21 वर्ष के युवा/युवतियों का नाम निर्वाचक नामावली में शामिल करने के लिये किया जायेगा।
सभी राजनैतिक दलों से अनुरोध करते हुये कहा कि अधिक से अधिक फार्म आनलाइन भराने की कार्यवाही करायें। आनलाइन फार्म भरने हेतु कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी उप्र लखनऊ की वेबसाइट ceouttarpradesh.up.nic.in, nvsp.in पर सुविधा उपलब्ध है। मतदाता पहचान पत्र में यदि किसी भी प्रकार की त्रुटि है तो फार्म-8 के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र सही कराया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र/बृजनंदन