गोलियों की बौछार करने वालों को पुलिस माला थोड़ी ही पहनाएगी : ओम प्रकाश राजभर
लखनऊ, 17 अक्टूबर (हि.स.)। बहराइच हिंसा और युवक के हत्यारोपिताें की पुलिस मुठभेड़ पर विपक्ष के सवाल उठाए जाने पर उप्र सरकार में पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पटलवार किया है। उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब और विपक्ष पर निशाना अपने ही अंदाज में बयां किया।
मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने दो टूक बयान देते हुए कहा कि जब पुलिस किसी को पकड़ने जाएगी और उनके ऊपर कोई गोलियों की बौछार करेगा तो क्या पुलिस उसे माला पहनाएगी या उस पर फूलों की वर्षा करेगी ?
पुलिस को जिंदा या मुर्दा, उन्हें (अपराधियों को) पकड़ना है। अपराध अगर किया है तो जमीन के अंदर रहना पड़ेगा या फिर जेल में। जिस तरह से साढ़े सात साल से उप्र में कानून चल रहा है, उसी व्यवस्था में देश-प्रदेश में कानून व्यवस्था रहनी चाहिए। एक सवाल का जवाब देते हुए पंचायती राज मंत्री ने कहा कि अभी तो पैर में गोली है न। उन्हें पकड़कर अभी और सबक सिखाया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा