पुलिस ने पुष्प वर्षा कर कांवड़ियों का किया स्वागत
महोबा 30 जुलाई (हि.स.)।श्रावण मास में कावड़ यात्रा पर निकले कांवड़ियों का खाकी ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया है। पुलिस ने चित्रकूट से गंगाजल लेकर झांसी जा रहे कांवड़ियों के लिए चाय-नाश्ता की व्यवस्था की और राजमार्ग में सुगम यातायात की व्यवस्था की है। कांवड़िये हर हर महादेव बम बम भोले की जय घोष करते हुए चल रहे थे।
श्रावण मास में हर जगह कांवड़ियों की धूम देखने को मिल रही है । चित्रकूट धाम से पावन मंदाकिनी नदी से कावड़ लेकर झांसी जा रहे कांवड़िये जनपद के कुलपहाड़ कस्बा पहुंचे तो कोतवाली पुलिस ने उनके ठहरने की व्यवस्था की और इसके साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया और जलपान की व्यवस्था की है और पुलिस ने फूल मालाओं से कांवड़ियों का स्वागत किया है।पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने बताया कि कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट है। जनपद के जिस रूट से कांवरिया निकल रहे हैं, वहां पर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। कुलपहाड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह के द्वारा कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई है। इस मौके पर एसआई विकास तिवारी ,राजेश सिंह ,दिनेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे हैं। कस्बा हर-हर बम-बम के जयकारों से गुंजायमान हो गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Dwivedi / Siyaram Pandey