पुलिस ने गंगा में कूद रहे युवक की बचाई जान

 


— पिता हाथ जोड़कर बेटे को आत्महत्या न किये जाने का कर रहा था अनुरोध

कानपुर, 05 अगस्त (हि.स.)। छावनी थाना क्षेत्र में बने नये गंगा पुल की रेलिंग पर चढ़कर युवक आत्महत्या के लिए गंगा नदी में कूदने जा रहा था। इस पर पुलिस को सूचना मिली और फौरन पुलिस की सतर्कता से युवक की जान बचाई जा सकी। इस दौरान पिता अपने बेटे के सामने हाथ जोड़कर आत्महत्या न किये जाने का अनुरोध कर रहा था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो पुलिस ने घटना की पुष्टि कर दी।

नये गंगा पुल पर बीती रात करीब एक बजे एक युवक रेलिंग पर चढ़कर गंगा नदी में आत्महत्या के लिए छलांग लगाने का प्रयास कर रहा था। पास में ही उसका पिता खड़ा था और पिता बेटे से ऐसा न करने का अनुरोध कर रहा था। लेकिन बेटा पिता की एक भी बात मानने को तैयार नहीं था। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने सूझ बूझ के साथ किसी तरह युवक को धर दबोचा और थाना ले गई। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर सोमवार को वायरल कर दिया। वायरल वीडियो को लेकर जब संबंधित पुलिस से जानकारी मांगी तो वीडियो की पुष्टि हो गई।

डीसीपी पूर्वी एस के सिंह ने सोमवार को बताया कि रात करीब एक बजे छावनी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक गंगा पुल की रेलिंग पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास कर रहा है और पास में ही उसका पिता ​ऐसा न करने की विनती कर रहा है। इस पर छावनी पुलिस मौके पर फौरन पहुंची और आरक्षी श्याम यादव की सूझ बूझ से युवक को धर दबोचा गया और गंगा में कूदने से बचा लिया गया।

डीसीपी ने बताया कि युवक व उसके पिता को थाना लाया गया और पूछताछ में सामने आया कि युवक कुणाल कश्यप छोटी बीवी का हाता थाना छावनी का निवासी है। पारिवारिक विवाद के चलते उसने शराब पीकर गंगा में कूदने की बात कहकर घर से निकला था। इस पर उसके पिता कमल किशोर कश्यप भी पीछे पीछे भागे और युवक गंगा पु​ल की रेलिंग पर चढ़कर आत्महत्या के लिए कूदने की बात कहने लगा। पुलिस ने हिदायत देते हुए युवक को उसके परिजनों को सकुशल सुपुर्द कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह / राजेश