गाजियाबाद में छह स्पा सेंटरों पर छापा,आपत्तिजनक हालत में मिले 44 महिलाएं और 21 पुरुष

 






गाजियाबाद, 01 दिसम्बर(हि.स.)। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित आदित्य मॉल में पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम को स्पा सेंटर में छापेमारी की। 21 पुरुष और 44 महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिली। सभी स्पा सेंटरों को बंद कर दिया गया।

एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने शुक्रवार की शाम को बताया कि उन्हें आदित्य मॉल में स्पा सेंटर की आड़ मे देह व्यापार होने की सूचना मिली। तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम के साथ उन्होंने आदित्य मॉल के कुल छह स्पा सेंटर मे छापेमारी की गई। इस दौरान 44 महिलाएं और 21 पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले।आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। सभी को हिरासत में लिया गया है।

पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि स्पा सेंटरों के मालिक द्वारा उन्हें ब्लैकमेल करके यहां लाया गया था। यहां पर उनसे अनैतिक काम कराया जा रहा था। पुलिस ने स्पा सेंटर के मालिक ललित भाटी, निशा, ओमप्रकाश, दीपक गौड़, जितेंद्र कुमार व दीपक शर्मा को भी हिरासत में ले लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/पदुम नारायण