शहर में पुलिस गश्ती की पोल, चोरों में तीन घरों को बनाया अपना निशाना
जालौन, 26 अक्टूबर (हि.स.)। शहर कोतवाली क्षेत्र में बीती रात चोरों ने अपनी धमाचौकड़ी मचाई और तीन घरों में हाथ साफ कर दिए। चोरों ने इन घरों से सोने के आभूषण, चांदी की सामग्री और नगदी पार कर दी है। गुरुवार की सुबह जब गृह स्वामी की आंख खुली तो घर की अलमारी का ताला खुला पाया तब जाकर पुलिस को सूचना दी गई।
गौरतलब है कि पूरा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के झांसी रोड स्थित तिवारी फार्म हाउस का है। यहां पर चोरों ने एक घर में चोरी करने के बाद आसपास के दो घरों में चोरी की और इसके बाद वहां से 1 सोने की जंजीर, 4 जोड़ी पायल, 5 बिछिया, 1 अंगूठी और इसके अलावा 50 हजार रुपए की नगदी पार की है। गृह स्वामी अनिल कुमार सिंह और रामराज गुर्जर ने बताया कि बीती रात वह घर से बाहर गए थे। गुरुवार को जब वापस लौटा तो अलमारी में रखे सोने के आभूषण गायब मिले। उन्होंने इस पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/सियाराम