पुलिस कर्मियों को अफसरों ने दिलाई देश सेवा और संविधान के सम्मान की शपथ

 






वाराणसी, 26 नवम्बर (हि.स.)। भारतीय संविधान दिवस पर रविवार को पुलिस कर्मियों, अध्यापकों सहित विभिन्न विभाग के कर्मचारियों ने शपथ लेकर भारतीय संविधान के प्रति अपनी वचनबद्धता दोहराई। दिवस पर पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने अपने कैंप कार्यालय में मातहत अफसरों और पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई।

पुलिस कमिश्नर ने संविधान की प्रस्तावना एवं मौलिक कर्तव्यों को भी बताया। डीसीपी काशी जोन रामसेवक गौतम, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली अमित पांडेय, कोतवाली प्रभारी ने मातहत पुलिस कर्मियों को भारतीय संविधान के प्रति शपथ दिलाई और संविधान की विशिष्टता को भी बताया। इसी क्रम में डीसीपी वरुणाजोन ने पुलिस कार्यालय बाबतपुर में पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई और संविधान में निहित मूल्यों, आदर्शों उद्देशिका को बताया। लालपुर पांडेयपुर थाने में थानाध्यक्ष ने पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई। बताया गया कि भारत का संविधान दुनियाभर के देशों के संविधान से अधिक समृद्ध और व्यापक है, जो भारत के प्रत्येक नागरिक को समता और समानता का अधिकार प्रदान करता है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप