महिलाओं के चेंजिंग रूम में सीसीटीवी कैमरा लगाने वाले महंत मुकेश की तलाश में छापेमारी

 












-सिंचाई विभाग की जमीन में बनाई गई दुकानें व चेंजिंग रूम तोड़ा

गाजियाबाद, 25 मई(हि.स.)। मुरादनगर में छोटा हरिद्वार के नाम से प्रसिद्ध गंगनहर के घाट पर महिलाओं के चेंजिंग रूम में सीसीटीवी कैमरा लगाने वाले महंत मुकेश गिरि की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है, लेकिन महंत अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। दूसरी ओर सिंचाई विभाग ने विभाग की जमीन से अवैध रूप से बनाई गई दुकानों व चेंजिंग रूम को ध्वस्त कर दिया।

गाजियाबाद के मुरादनगर में गंग गहर के घाट पर महिलाओं का चेंजिंग रूम बना था। जहां महिलाएं गंग नहर में नहाकर अपने कपड़े बदलती थीं। शुक्रवार को एक महिला ने अचानक चेजिंग रूम के सीसीटीवी कैमरा देखा। महिला ने इसकी शिकायत महंत से की, लेकिन महंत ने उसे तवज्जो नहीं दी, उल्टे उसे धमकाया। तब महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की। इसके बाद जांच शुरू हुई तो महंत मुकेश गिरी वहां से भाग निकला।

आरोप है कि इस सीसीटीवी कैमरे का एक्सेस महंत के मोबाइल फोन में मिला है। साथ ही दो दिन में लगभग 75 महिलाओं का डाटा रिकार्ड मिला है। डीसीपी ग्रामीण विवेक यादव ने बताया कि पुलिस महंत की तलाश कर रही है,लेकिन अभी तक उसका सुराग नहीं लगा सकी है।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/राजेश