एक नाबालिग समेत तीन वाहन चाेर गिरफ्तार, नाै बाइक बरामद
कानपुर देहात, 05 अगस्त (हि.स.)। अकबरपुर थाना पुलिस ने सोमवार को चेकिंग के दौरान वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार किए हैं। इनमें एक बाल अपचारी है। इनके पास से नौ दो पहिया वाहन बरामद हुआ है।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डे ने पत्रकारों को बताया कि अकबर पुलिस ने चेकिंग के दौरान वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों में अमन यादव उर्फ निहाल, मदन यादव उर्फ ज्ञान प्रकाश सिंह हैं जो अकबरपुर के ग्राम कुम्भी के रहने वाले हैं। तीसरा आरोपित नाबालिग है। इनके पास से चोरी की नौ बाइक भी बरामद हुई है।
एएसपी ने बताया कि यहां से वाहन चोरी करने के बाद कानपुर नगर में ले जाकर लोगों को बेचते थे। उनका एक साथी अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है। पुलिस टीम को इनाम दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अवनीश अवस्थी / दीपक वरुण / विद्याकांत मिश्र