असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ कर बरामद किए अवैध तमंचे
जालौन, 10 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पिछले कुछ दिनों से जनपद की पुलिस अवैध असलहों व अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही है। डकोर पुलिस ने रविवार दोपहर को क्षेत्र के जैसारी खुर्द के खेत में मौजूद झोपड़ी में चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री को पर्दाफाश लिया।
पुलिस ने मौके से अवैध असलहा बनाने वाला अभियुक्त नंदकिशोर निवासी ग्राम जैसारी खुर्द को पकड़ा गया, जबकि मौके से 315 व 12 बोर के पांच तमंचे और कारतूस के साथ असलहे बनाने वाले उपकरण बरामद हुए।
मामले का खुलासा करते हुए सीओ सिटी गिरजाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि अवैध असलहा बनाते हुए पकड़ा गया अभियुक्त नंदकिशोर पहले भी असलहा फैक्ट्री चलाते हुए पकड़ा जा चुका है और वह जेल जा चुका है। जिसके खिलाफ आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं इन अवैध असलहों को वह ग्रामीण क्षेत्रों में बेचा करता है।
हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/राजेश