एआरटीओ को धमकी देने वाला आरोपित गिरफ्तार
Dec 30, 2023, 17:53 IST
जालौन, 30 दिसम्बर (हि.स.)। एआरटीओ प्रथम द्वारा एक्सप्रेस-वे पर भूसे से लदे मिलने पर कार्रवाई की थी। इसी गुस्साये ट्रक के मालिक ने एआरटीओ को धमकाने का प्रयास किया है। इस मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया हैं।
जालौन कोतवाली क्षेत्र में 28 दिसम्बर को एआरटीओ प्रथम राजेश कुमार ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ अभियान चला रहे थे। इसी के तहत एआरटीओ ने दो ओवरलोड ट्रकों का चालान किया गया, जिससे नाराज होकर ट्रक मालिक ने एआरटीओ को जान से मारने की धमकी दी थी। एआरटीओ ने इस पूरे मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को देते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने शनिवार को आरोपी कानपुर के निवासी परमजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/दीपक/पदुम नारायण