धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सुल्तानपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। थाना कुड़वार पुलिस टीम ने धार्मिक उन्माद फैलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को न्यायिक प्रकिया के तहत जेल भेजने की कार्यवाही की है। थाना कुड़वार के प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान वर्मा ने बताया कि इरशाद खान निवासी ग्राम बहमरपुर को हरखी बीरापुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक मोबाइल फोन सैमसंग भी बरामद किया गया है।
आरोपित पर आरोप है कि जानबूझकर धर्म विशेष की भावनाओ को आहत करने के लिए अभद्र टिप्पणी की तथा धार्मिक उन्माद फैलाया गया। जो समाज विरोधी, धर्म विरोधी की श्रेणी में है। उक्त घटना को लेकर हिन्दू समुदाय में आक्रोश व्याप्त है। आरोपित के पुनः घटना की पुनरावृत्ति कर वैमनस्य व धार्मिक उन्माद फैलाने की प्रबल संभावना थी।
हिन्दुस्थान समाचार / दया शंकर गुप्ता / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव