सीएए लागू होने के बाद वाराणसी में पुलिस अलर्ट, बीएचयू में छात्रों ने मनाया जश्न
वाराणसी,12 मार्च (हि.स.)। देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए ) लागू होने के बाद वाराणसी सहित पूरे प्रदेश में अलर्ट है। लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी अफसर फोर्स के साथ मिश्रित आबादी वाले इलाकों के साथ संवेदनशील,अति संवेदनशील इलाकों में चौकस नजर आए। गलियों में भी अफसर गश्त करते रहे।
अफसरों ने स्थानीय थानों की पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ शहर के अलग-अलग इलाकों में रूट मार्च किया। सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है। भ्रामक तथ्य फैलानेवालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने निर्देश जारी किया है कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी करे। लोगों से भी अपील की गई कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
उधर, देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू होने के बाद इसका जश्न वाराणसी में भी मनाया जा रहा है। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्रों के एक गुट ने सीएए लागू होने पर जश्न मनाया और एक दूसरे को मिष्ठान्न भी खिलाया। कोदई चौकी नई सड़क में भाजपा पिछड़ा मोर्चा काशी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने भी जश्न मनाया और आतिशबाजी की।
मार्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल व सोमनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा था, वह कर दिखाया। उन्होंने यह साबित कर दिया कि देश हित में जितने भी कठिन निर्णय है लेंगे। भाजपा शुरू से ही कहती रही है कि वो सीएए लागू करके अपने पड़ोसी देशों से आए हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान करेगी। सरकार का कहना है कि इस कानून से मुस्लिम लोगों को कोई खतरा नहीं है। किसी की भी नागरिकता नहीं छीनी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश