प्रधानमंत्री मोदी जौनपुर में पार्टी उम्मीदवारों के लिए जनसभा में करेंगे वोट की अपील

 


जौनपुर, 16 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (गुरुवार) को जौनपुर में चुनावी प्रचार प्रसार के लिए आएंगे। इस दौरान वे टीडी कॉलेज मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। पीएम के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12.15 बजे जौनपुर जनपद पहुचेंगे। यहां लोकसभा जौनपुर से भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह व संसदीय सीट मछलीशहर से प्रत्याशी बी.पी. सरोज के समर्थन में दोपहर 12.30 से 1.10 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे। एक लाख समर्थकों की जुटने की व्यवस्था की गई है। इसे लेकर यातायात विभाग ने रुट डायवर्जन लागू किया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने बताया कि आज एक से आठ तक के विद्यालय बंद रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/रवीन्द्र/मोहित