प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो कानपुर में रचेगा इतिहास
- रोड शो में दो लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद
- मठ मंदिरों के धर्माचार्य,धर्म प्रमुख सहित मुस्लिम महिलाएं भी करेंगी स्वागत
कानपुर, 02 मई (हि.स.)। चार मई को सायं पांच बजे कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रथम रोड शो के दौरान शहर की जनता पीएम मोदी का ऐतिहासिक स्वागत करेगी। गुरुद्वारे में माथा टेक कर पीएम मोदी रोड शो की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी कानपुर में गुरुद्वारे में माथा टेकने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे। रोड शो के दौरान सड़कों पर जन सैलाब दिखाई देगा जो एतिहासिक होगा। यह बातें गुरुवार को प्रेस वार्ता कर भाजपा दक्षिण के जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि जनता मोदी की एक झलक पाने के लिए बहुत उत्सुक है। पार्षद ,नेता और पार्टी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को पीले चावल देकर पीएम मोदी के रोड शो में आने का निमंत्रण देंगे। लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नजदीक से देखने, मिलने के लिए सड़क किनारे 40 ब्लॉक बनाए जायेंगे। प्रत्येक ब्लॉक में एक हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है। सभी ब्लॉकों में पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई है। किसी की अचानक तबियत बिगड़ने पर तत्काल चिकित्सा सुविधा देने के लिए चिकित्सकों की टीम मौजूद रहेगी। वहीं तीन तलाक से निर्णय से प्रसन्न मुस्लिम महिलाओं ने भी मोदी के स्वागत करने की इच्छा जाहिर की है अतः उनके लिए भी अलग ब्लॉक बनाया जायेगा।
इसके आलावा शहर के साधु, संत, मठ मंदिरों के धर्माचार्य, धार्मिक संस्थाओं, संगठनों, रामकृष्ण मिशन, गायत्री मिशन, इस्कॉन मंदिर, ईसाई मिशनरियों के प्रमुख, चिकित्सक, इंजीनियर प्रोफेसर, शिक्षक, अधिवक्ता, व्यापारी, कला जगत से जुड़े लोग, सिख समाज, जैन समाज, ईसाई समाज सहित अन्य कई समाज एवं वर्गों के लोग, अल्पसंख्यक समाज, अनुसूचित, पिछड़े वर्ग,पूर्व सैनिक, फर्स्ट टाइम वोटर सभी के लिए अलग अलग ब्लॉक बनाए जायेंगे। इन ब्लॉकों में अलग-अलग समुदाय एवं वर्ग के लोग अपने पारंपरिक वेशभूषा में मोदी का स्वागत करेंगे।
इस दौरान विधायक महेश त्रिवेदी, एमएलसी अरुण पाठक, रघुनंदन भदौरिया, लोकसभा मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश