प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया 17 किमी लंबे आरआरटीएस सेक्शन का वर्चुवल उद्घाटन

 
























-नमो भारत ट्रेन जल्द ही मेरठ तक देगी सेवाएं : वीके सिंह

गाजियाबाद,06 मार्च(हि.स.)। मोदी सरकार के अत्याधुनिक नमो भारत ट्रेन का परिचालन अब दुहाई से आगे बढ़कर साहिबाबाद से मोदीनगर तक होगा। बुधवार को देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुहाई से मोदीनगर सेक्शन का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस दौरान मोदीनगर तक ट्रेन के परिचालन के लिए हरी झंडी भी दिखाई गई।

इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री डॉ. जनरल विजय कुमार सिंह ने कहा कि नमो भारत ट्रेन जल्द ही मेरठ तक शुरू हो जायेगी। अभी साहिबाबाद से मोदीनगर तक कि यात्रा सुखद, आरामदायक और समयापयोगी हो गयी है और जल्द ही यह सेवा दिल्ली से मेरठ तक शुरू हो जायेगी।

केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं में गति से प्रगति का जीता जागता उदाहरण है आरआरटीएस की यह सेवाएं। 2014 से मोदी सरकार के नेतृत्व में देश प्रगति की राह पर लगातार आगे बढ़ता जा रहा है और आगे भी बढ़ता रहेगा।

एनसीआरटीसी ने प्रवक्ता पुनीत वत्स ने बताया कि शुक्रवार से यात्री नमो भारत ट्रेन में मोदीनगर तक सफर कर सकेंगे। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर प्रायोरिटी सेक्शन से आगे दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ तक का 17 किमी लंबा अतिरिक्त सेक्शन नमो भारत ट्रेनों का परिचालन के लिए तैयार हुआ है और इस सेक्शन में मुरादनगर, मोदी नगर साउथ और मोदी नगर नॉर्थ तीन स्टेशन शामिल हैं। इस सेक्शन के उद्घाटन से नमो भारत सेवाएं दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर 34 किमी के सेक्शन पर निर्बाध रूप से उपलब्ध हो गयी हैं, जिसमें साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ तक कुल आठ स्टेशन हो गए हैं।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली को मेरठ से जोड़ने वाले भारत के प्रथम आरआरटीएस कॉरिडोर की आधारशिला मार्च 2019 में प्रधानमंत्री द्वारा रखी गई थी। इसके 17 किमी लंबे प्रायोरिटी सेक्शन को 20 अक्टूबर 2023 में प्रधान मंत्री द्वारा यात्री परिचालन के लिए हरी झंडी दिखाई गई थी।

वर्चुअल उद्घाटन के दौरान मुरादनगर स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया। उद्घाटन के मौके पर मुरादनगर विधायक अजीजपाल त्यागी, मेरठ सांसद राजेंद्र अग्रवाल, बागपत सांसद सतपाल सिंह, मोदीनगर विधायक मंजू सिवाच उपस्थित रहे। इस मौके पर मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी, जिलाधिकारी इन्द्रविक्रम सिंह अन्य अधिकारियों के साथ-साथ आरआरटीएस के पदाधिकारी व कर्मचारियों सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली/राजेश