आजमगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी की होगी जनसभा, मुख्यमंत्री योगी ने तैयारियों का लिया जायजा
आजमगढ़, 03 मार्च(हि.स.)। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले आजमगढ़ के विकास कार्यों को जनता के बीच लाने के लिए भाजपा सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी मार्च महीने में आज़मगढ़ आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रमों का जायजा लेने के लिए रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब साढ़े तीन बजे मंदुरी में स्थित आज़मगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट का सीएम ने जायजा लिया और तैयारी को लेकर अधिकारियों से वार्ता की।
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने एयरपोर्ट पर ही पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आजमगढ़ में प्रस्तावित जनसभा स्थल को भी एयरपोर्ट से देखा। एयरपोर्ट के सामने ही एनएच-233 आजमगढ़-फैजाबाद मार्ग के बगल में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा होनी है। इसके बाद सीएम हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे और शहर में स्थित साहित्यकार डॉ कन्हैया सिंह के आवास पर पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि हाल में ही साहित्यकार डॉक्टर कन्हैया सिंह का निधन हुआ है। मुख्यमंत्री योगी ने डॉक्टर कन्हैया सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया और शोक संतृप्त परिजनों को उन्होंने ने सांत्वना दिया। खराब मौसम के चलते सीएम महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्विद्यालय का निरीक्षण नहीं किए, लेकिन अधिकारियों को 10 मार्च तक हर हाल में विश्वविद्यालय के अधूरे निर्माण कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिए और लखनऊ के लिए रवाना हो गए।
दरअसल,आजमगढ़ जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आकर महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय व आज़मगढ़ एयरपोर्ट के लोकार्पण करेंगे। उसी दिन एयरपोर्ट के सामने जनसभा भी प्रस्तावित है। इन्हीं कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आज आज़मगढ़ पंहुचे थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव/राजेश