प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा को लेकर टी डी कालेज में हुआ भूमि पूजन
जौनपुर, 13 मई (हि.स.)। आगामी 16 मई को नगर के तिलकधारी महाविद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयोजित जनसभा को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज भूमि पूजन किया गया। लोकसभा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह और जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने भूमि पूजन किया। पं रजनीकांत द्विवेदी और विपिन द्विवेदी ने हवन कराया। इसके साथ ही रैली की तैयारियां तेज हो गईं।
जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बताया कि 16 मई को सुबह 10 बजे जौनपुर की जनता को मोदीजी सम्बोधित करेंगे। रैली में लाखों की भीड़ पीएम को सुनने के लिए उमड़ रही है और कार्यकर्ताओं में उत्साह है। मोदीजी के नेतृत्व में धारा 370 हटी और किसी प्रकार का कोई बवाल नहीं हुआ। सपा, बसपा कांग्रेस के लोग राम मन्दिर पर सवाल खड़े कर रहे हैं, ये लोग नहीं चाहते थे कि भगवान राम टेंट से बाहर निकलकर मंदिर में पहुंचे।
पूजन-हवन के बाद पत्रकारों से बातचीत में कृपाशंकर सिंह ने कहा कि जौनपुर जिले में रैली बहुत महत्वपूर्ण है। डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश और देश में विकास के नए आयाम बनाये हैं। पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है। जौनपुर का चहुंमुखी विकास करने का आश्वासन दिये और कहा कि कार्यकर्ता के दम पर ही चुनाव लड़ा जाता है और भाजपा के कार्यकर्ता मेहनत कर रहे हैं। बस इसे मंजिल तक पहुंचाना है और विजय पताका लहरानी है।
हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्याकांत