प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के मद्देनजर कानपुर में प्रतिबंधित रहेंगे बड़े वाहन

 


कानपुर, 01 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो की तैयारी को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारी तेज कर दी है। पुलिस उपायुक्त यातायात आरती सिंह ने बुधवार को बताया कि कानपुर नगर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बड़े वाहनों के प्रवेश पर चौबीस घंटे के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में कानपुर के ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन एवं बड़े वाहन स्वामियों को पत्र भेजकर वाहनों के प्रतिबंध के संबंध में सूचना दे दी गई है। प्रधानमंत्री के रोड शो के पूर्व तीन मई की रात 10 बजे से चार मई रात 10 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश एवं आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। अतिआवश्यक सेवाएं इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। मेडिकल, सब्जी, दूध आदि खाद्य सामग्री के लिए रोक नहीं रहेंगी।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम

भारतीय जनता पार्टी के कानपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी रमेश अवस्थी और अकबरपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह भोले के समर्थन में चार मई को 04 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करेंगे। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। सुरक्षा के मद्देनजर तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाऐंगे। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 12 एसपी और 24 एएसपी तथा तीन कंपनी पीएसी और 30 रस्सा पार्टी के जवान मौजूद रहेंगे।

दिल्ली और लखनऊ से आएंगे स्नाइपर व गरुड़ कमांडो

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में दिल्ली और लखनऊ से स्नाइपर व गरुड़ कमांडो लगेंगे। सीसीटीवी कैमरे तथा ड्रोन कैमरे से पूरे मार्ग की निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही निराला नगर में प्रधानमंत्री के लिए तीन और मुख्यमंत्री के लिए एक हेलीपैड तैयार किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दीपक/मोहित