सशक्त एवं समृद्ध भारत के विजन को साकार कर रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी: देवेंद्र सिंह भोले
कानपुर,18 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय रेल देश की प्रगति का इंजन है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त एवं समृद्ध भारत के विजन को साकार करते हुए, लॉजिस्टिक्स सेक्टर को नई मजबूती प्रदान करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। यह बात सोमवार को पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का 402 किमी. लंबा न्यू दीन दयाल उपाध्याय जं.-न्यू भाऊपुर जं. खण्ड के लोकार्पण कार्यक्रम में सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने कही।
उन्होंने कहा कि भारतीय रेल द्वारा देश में बनाए जा रहे पूर्वी और पश्चिमी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर देश के एक छोर से दूसरे छोर तक माल ढुलाई को सुगम बनाते हुए अर्थव्यवस्था के विकास में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। नारी शक्ति वंदना योजना को प्रोत्साहन देने की दिशा में संचालित ट्रेन की लोको पायलट, असिस्टेंट लोको पायलट व गार्ड महिला रहीं।
उन्होंने कहा कि पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का 402 किमी. लंबा न्यू दीन दयाल उपाध्याय जं.-न्यू भाऊपुर जं. खण्ड राष्ट्र को आज समर्पित किया गया है, जो कि ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का एक महत्वपूर्ण भाग है। 10,903 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित यह खण्ड दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित है, जो कि उत्तर प्रदेश के चंदौली, मिर्जापुर, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, कानपुर नगर एवं कानपुर देहात जनपदों से होकर गुजरता है। इस रेल खण्ड में कुल 12 स्टेशन हैं, जिसमें 6 जंक्शन स्टेशन एवं 6 क्रॉसिंग स्टेशन शामिल हैं। इनमें न्यू दीन दयाल उपाध्याय जं., न्यू अहरौरा रोड जं., न्यू डगमगपुर, न्यू मिर्जापुर, न्यू ऊँचडीह, न्यू करछना जं., न्यू मनौरी, न्यू सुजात पुर, न्यू रसूलाबाद, न्यू मालवा, न्यू कानपुर जं. एवं न्यू भीमसेन जं. हैं।
यह रेल खण्ड झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड एवं नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड जैसे प्रमुख कोयला क्षेत्रों को उत्तर भारत के बिजली संयंत्रों से जोड़ता है। इस कॉरिडोर पर मालगाड़ियां 100 किमी. प्रति घंटे की अधिकतम गति से चलती हैं। विद्युत संयंत्रों तक कोयले की आपूर्ति तेजी से होने के फलस्वरूप लॉजिस्टिक लागत एवं समय में कमी आई है तथा आयरन एवं स्टील सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई में भी तेजी आई है।
इइडी.एफ.सी. के इस खण्ड के शुरू होने से उत्तर प्रदेश तथा बिहार के कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, एम.एस.एम.ई. एवं हस्तशिल्प उद्योगों को भी बढ़ावा मिला है। क्षेत्र में आर्थिक एवं व्यापारिक गतिविधियां बढ़ने से युवाओं को रोजगार के नये अवसर प्राप्त हुए हैं।
इस परियोजना के पूरा होने से दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन पर रेल यातायात का दबाव कम हुआ है, साथ ही मालगाड़ियों के डी.एफ.सी. रूट पर शिफ्ट होने से इस रेलखंड पर ट्रेनों का तीव्र एवं सुगम संचालन हो रहा है, जिससे दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन पर अतिरिक्त यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू करने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
न्यू कानपुर जं. स्टेशन के निकट एवं मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क विकसित किया जाएगा, जो कि प्रदेश में माल के तीव्र परिवहन हेतु सुविधाएं उपलब्ध कराया तथा इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इस अवसर पर न्यू भाऊपुर स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद देवेंद्र सिंह भोले द्वारा संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए। इस खण्ड के लोकार्पण के क्रम में नारी शक्ति बंदन कार्यक्रम के अंतर्गत लोको पायलट निधि, असिस्टेंट लोको पायलट रिचा और ट्रेन मैनेजर आरती वर्मा ने ट्रेन का संचालन किया गया।
इस दौरान सांसद देवेंद्र सिंह भोले, राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला, जिलाधिकारी आलोक सिंह पुलिस अधीक्षक बीजीजीटीएस मूर्ति, हिमांशु बडोनी डीआरएम प्रयागराज, हिमांशु शुक्ला वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/बृजनंदन