पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता के नमो ऐप एम्बेसडर बनने पर प्रधानमंत्री की तरफ से आया उपहार
--सौ दिन विकसित भारत एम्बेसडर चैलेंज के विकली और मंथली चैलेंज में हासिल किया था पूरे देश में पांचवा स्थान
--प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के सौभाग्य का उदय हो रहा है : अभिलाषा गुप्ता
प्रयागराज, 01 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में नमो ऐप पर 100 दिन विकसित भारत एम्बेसडर चैलेंज के विकली और मंथली चैलेंज में पूरे देश में टॉप 5 में स्थान बनाने वाली प्रयागराज की पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी को प्रधानमंत्री की तरफ से उपहार भेजा गया है। जिसे स्वीकार करते हुए पूर्व महापौर ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नमो ऐप पर पूरे देश में 100 डे चैलेंज और ब्रांड एम्बेसडर मुहिम चलाया गया। जिसमें देश भर में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया। जिसके आधार पर पूर्व महापौर ने नमो ऐप विकली चैलेंज में पूरे देश में टॉप 5 में अपना स्थान बनाते हुए पांचवा स्थान हासिल किया। उसके बाद मंथली चैलेंज में पूरे देश में पांचवा स्थान हासिल किया।
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐप की तरफ से भेजा गया विकसित भारत एम्बेसडर की डायरी, टी-शर्ट, कैप और बैंड पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने प्राप्त किया। उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरा देश पिछले दस वर्षों में अभूतपूर्व बदलावों, सुरक्षा, प्रगति और सुशासन के के स्वर्णिम युग का साक्षी बन रहा है। भारत के सौभाग्य का उदय हो रहा है।
इस अवसर पर भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, सांसद बीपी सरोज, विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर, लोकसभा प्रभारी हरिओम मिश्रा, लोकसभा संयोजक डॉ. अजय कुमार सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री संतोष पटेल, विधायक पिण्डरा अवधेश सिंह, पूर्व मंत्री जगदीश सोनकर, पूर्व विधायक डॉ. हरेन्द्र प्रसाद सिंह आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण