प्रधानमंत्री मोदी का तीन स्थानों पर स्वागत करेगी भाजपा महानगर टीम
Nov 4, 2025, 22:21 IST
वाराणसी, 04 नवम्बर (हि. स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सात नवम्बर को प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर भाजपा टीम ने छह स्थानों पर प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी की है। इसमें महानगर पदाधिकारियों की ओर से तीन स्थानों संत अतुलानंद स्कूल बाईपास, जेपी मेहता के पास एवं बरेका एफसीआई गोदाम के पास स्वागत किया जाएगा।
इसके बाद आठ नवम्बर को महानगर अध्यक्ष एवं महानगर के मंडल अध्यक्षों, महामंत्रीगण, सभी मोर्चों के अध्यक्ष सुबह सात बजे बनारस स्टेशन गेट नंबर एक पर पहुंचेंगे। जहां पर प्रधानमंत्री मोदी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे तथा लोगों को सम्बोधित करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र