इटावा में 5 मई को प्रधानमंत्री मोदी चार लोकसभा जीतने का करेंगे उद्घोष

 


कानपुर, 01 मई (हि.स.)। इटावा लोकसभा की भरथना विधानसभा में 5 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार लोकसभा क्षेत्र को जीतने का उद्घोष करेंगे। यह जानकारी बुधवार देर शाम प्रकाश पाल ने दी।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 मई को यहां कानपुर महानगर में रोड शो के माध्यम से कानपुर लोकसभा एवं अकबरपुर लोकसभा के मतदाताओं से रूबरू होंगे। वहीं दूसरी ओर 5 मई को इटावा लोकसभा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमे फर्रुखाबाद कन्नौज एवं मैनपुरी लोकसभा की जनता से एक सभा के माध्यम से भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जीत की अपील करेंगे।

श्री पाल ने कहा कि कन्नौज इटावा फर्रुखाबाद मैनपुरी लोकसभा के प्रभारी संयोजक एवं जिला अध्यक्षों को आम जनता की भागीदारी हो और मतदाता उनको सुन सके इसकी संपूर्ण तैयारी करनी है।

कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि यह जनसभा 5 मई को बिधूना भरथना मार्ग पर प्रस्तावित की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/बृजनंदन