पीएसी के वार्षिक फुटबाल प्रतियोगिता में 13 जोन के खिलाड़ी हुए शामिल
—34वीं वाहिनीं पीएसी में पांच दिवसीय प्रतियोगिता प्रारम्भ
वाराणसी, 18 अगस्त (हि.स.)। भुल्लनपुर स्थित 34वीं वाहिनी पीएसी में रविवार से पांच दिवसीय 72वीं वार्षिक फुटबाल (महिला व पुरुष) प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन वाहिनी के सेनानायक व प्रतियोगिता के आयोजन सचिव पंकज पांडेय ने किया। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस के विभिन्न 13 जोन- लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, बरेली, आगरा, जीआरपी, रेडियो जोन(टेलीकॉम), प्रशिक्षण जोन, पीएसी मध्य जोन, पीएसी पूर्वी व पीएसी पश्चिमी जोन के 453 खिलाड़ी (महिला व पुरुष) प्रतिभाग कर रहे हैं।
उद्घाटन मैच के शुरू होने से पहले आयोजन सचिव सेनानायक पंकज पांडेय ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय की परम्परा का निर्वाह कर उनका उत्साह वर्धन किया। इसके पहले प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे सहायक पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज पुष्कर वर्मा ने आयोजन सचिव पंकज पांडेय को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद नीट आफ मार्शल' मुन्नीलाल एवं समस्त टीमों ने मुख्य अतिथि को सलामी देकर अभिवादन किया। टीमों के अभिवादन को मुख्य अतिथि ने सलामी मंच से स्वीकार किया । कार्यक्रम में शिविरपाल अजय प्रताप सिंह, सुबेदार मेजर गोपाल दुबे व वाहिनी के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / राजेश