विंध्यधाम : आपस में भिड़े तीर्थ पुरोहित, पीठ में घोंप दी कैंची

 


- बगैर लाइन के दर्शन कराने को लेकर दो दिन पूर्व हुआ था विवाद

मीरजापुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। चैत्र नवरात्र के दौरान विंध्यधाम में तीर्थ यात्री को बिना लाइन के दर्शन के लिए ले जाने से मना करने पर तीर्थ पुरोहितों के दो पक्ष में विवाद हो गया। मंगलवार को एक पक्ष ने कैंची से हमला कर तीर्थ पुरोहित दो सगे भाईयों को घायल कर दिया। पुलिस हमलावर दोनों भाईयों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए विंध्यधाम में नवरात्र मेले के अवसर पर पुलिस कर्मियों के साथ पंडा समाज के सदस्यों की भी तैनात की जाती है। दो दिन पूर्व रविवार को एक तीर्थ पुरोहित अपने यजमान को बिना लाइन के ही मंदिर के गर्भगृह में ले जा रहा था। वहां ड्यूटी कर रहे पंडा समाज के सदस्य शिवनंदन ने इसका विरोध किया था।

मंगलवार की सुबह पूर्व की घटना को भूल चुके शिवनंदन मंदिर जाने के लिए निकला। मंदिर जाते समय दूसरे पक्ष ने उसे अपनी दूकान के सामने रोक लिया और विवाद करने लगे। उसी दौरान आरोपित युवक ने कैंची से शिवनंदन पर हमला कर दिया। मंदिर के दक्षिणी द्वार के समीप लगे बैरियर के पास अचानक हुई घटना के चलते न्यू वीआईपी मार्ग पर भगदड़ मच गई।

मारपीट की जानकारी मिलने पर शिवनंदन का भाई केशरी नंदन भी वहां पहुंचा तो आरोपितों ने उसके चेहरे पर कैंची से वार कर दिया। हमले में घायल भाईयों की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर उन्हें मेडिकल के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा। पुलिस हमलावर दो पंडा भाइयों शिवम और शुभम को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश