चार प्राथमिक विद्यालयों में लगवाई 50 महान विभूतियों की तस्वीरें, सामाजिक संस्था की पहल
वाराणसी, 22 दिसम्बर (हि.स.)। आजादी के महानायकों और तत्कालीन समाज सुधारकों से बच्चों को परिचित कराने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट ने पहल की है। ट्रस्ट ने हमारे आदर्श श्रृंखला के तहत चौबेपुर क्षेत्र के चार सरकारी विद्यालयों की कक्षाओं में 50 महानायकों के चित्रों के पोस्टर लगाए हैं। इसमें प्राथमिक विद्यालय चुमकुनी, छीतमपुर, अजांव और पूर्व माध्यमिक विद्यालय धौरहरा शामिल हैं।
संस्था के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने शुक्रवार को बताया कि इससे बच्चों को आजादी के महानायकों और उस समय के समाज सुधारकों के बारे जानने के प्रति रूचि बढ़ेगी। चित्रों पर नाम, जन्मतिथि और पुण्यतिथि अंकित की गयी है जिससे इन अवसरों पर अध्यापक कक्षा में बच्चों को इन महापुरुषों के बारे में अवगत कराएंगे। विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने इन प्रयासों की सराहना की। इसमें प्रदीप सिंह, सौरभ, राजकुमार, अमर बहादुर यादव, विद्यालय के शिक्षकों ने भी सहयोग प्रदान किया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर/प्रभात