श्रद्धालुओं से भरी पिकप अनियंत्रित होकर खड़ी कंटेनर से टकराई, एक महिला की मौत
वाराणसी, 23 फरवरी (हि.स.)। मिर्जामुराद भिखारीपुर के समीप वाराणसी प्रयागराज राजमार्ग पर शुक्रवार को तेज रफ्तार श्रद्धालुओं से भरी पिकप खड़ी कंटेनर ट्रक से टकरा गई। हादसे में वाहन पर सवार एक महिला की मौत हो गई। वहीं,सात लोग घायल हो गए। घायलों की चीख पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर जुटे और घटना की जानकारी पुलिस को दी।
मिर्जामुराद पुलिस और एनएचआई की टीम ने सभी घायलों को इलाज के लिए निकट के अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें मंडलीय चिकित्सालय में भेजा गया।
बिहार समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड निवासी धर्मेंद्र कुमार,राजकुमार,अजय कुमार,सुबोध राय,हेमा देवी,कुमकुम और अन्य लोग एक पिकप पर सवार होकर माघी पूर्णिमा पर प्रयागराज संगमतट में स्नान के लिए जा रहे थे। तेज रफ्तार पिकप भिखारीपुर नेशनल हाइवे के समीप खड़ी कंटेनर से टकरा गई।
हादसे में पिकप सवार महिला कुमकुम देवी (55) सहित आठ लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने कुमकुम देवी को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद कंटेनर चालक वाहन के साथ भाग निकला। घटना की जानकारी पर मृतक और घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन