पिकअप ने स्कूटी को मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी गम्भीर
मीरजापुर, 11 फरवरी (हि.स.)। चुनार थाना क्षेत्र के मझवां तरास गांव के सामने शनिवार की देर शाम अनियंत्रित पिकअप ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी घायल है। शव को कब्जे में लेकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चुनार थाना क्षेत्र के बहरामगंज निवासी बबलू बिंद (45) अपनी पत्नी विमला बिंद (40) को स्कूटी पर बैठाकर वाराणसी से घर लौट रहे थे। मझवा तरास गांव के सामने तेज गति से आ रहे पिकअप ने स्कूटी में टक्कर मार दिया। घटनास्थल पर ही बबलू की मौत हो गई, जबकि पत्नी घायल हो गईं। पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस घटना की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक/बृजनंदन