फूलपुर उप चुनाव को लेकर सपा ने दी सेक्टर वार जिम्मेदारी
- जिला पदाधिकारियों एवं फ्रंटल अध्यक्षों को 43 सेक्टर एवं 435 बूथ का सौंपा जिम्मा
- मतदाता सूंची ठीक कराने, बूथ स्तर पर मतदाताओं को रिझाने सहित हर स्तर पर जुटेंगे कार्यकर्ता
प्रयागराज, 18 जुलाई (हि.स.)। फूलपुर विधानसभा उप चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने गुुरुवार काे पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में चुनाव की तैयारियों को लेकर आवश्यक रणनीति बनाई। जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधानसभा क्षेत्र के कुल 435 बूथों को 43 सेक्टर में बांटकर सघन प्रचार अभियान चलाने की रणनीति बनाई गई।
सपा के जिला मीडिया प्रभारी दान बहादुर के अनुसार पार्टी की जिला कमेटी के पदाधिकारियों एवं सभी फ्रंटल सगठनों के अध्यक्षों को सेक्टर स्तर पर जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में मतदाता सूंची को दुरूस्त कराने पर अधिक जोर देते हुए कहा गया कि गत लोकसभा चुनाव के दौरान सूंची में दिक्कत को लेकर कई बूथों पर मतदाताओं और मतदान कर्मियों के बीच कहासुनी हुई थी। पीठासीन अधिकारी एवं बीएलओ की सूंची से बूथ एजेंट की सूंची अलग होने से सोंनौती गाँव में हंगामा भी हुआ था। विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की दिक्क़तों के समाधान को लेकर आवश्यक रणनीति बनाई जाएगी।
बैठक में राम अवध पाल, डॉ प्रेमचंद्र कुशवाहा, खिन्नी लाल पासी, नाटे चौधरी, बेला सिंह, डॉ राजेश यादव, जीतलाल यादव, रामराज बिन्द, जीतलाल पासी, संतोष बिन्द, सुशील यादव, राजकुमार पटेल, पूरन पासी, बंगाली विश्वकर्मा, सचिन श्रीवास्तव, कमर आलम, राजबहादुर, जगदीश यादव आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / मोहित वर्मा