जिलाधिकारी ने स्वयं खायी फाइलेरिया की दवा, दाे सितम्बर तक चलेगा कार्यक्रम

 


फतेहपुर, 10 अगस्त (हि.स.)। भारत को फाईलेरिया मुक्त बनाने के लिए राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शनिवार को जनपद में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम हुआ। सरदार बल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में आयाेजित कार्यक्रम में आईडीए अभियान 2024 का जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने शुभारम्भ किया। फाइलेरिया से बचाव के उपाय के बारे में उन्हाेंने जानकारी ली एवं अपनी बाताें काे साझा किया। इस संबंध में उन्हाेंने जानकारी ली ताे मालूम हुआ कि यह फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम10 अगस्त से 02 सितम्बर 2024 तक चलाया जायेगा।

जिलाधिकारी ने स्वयं फाइलेरिया की दवा खाकर नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि फाइलेरिया की दवा अवश्य खाए, क्योंकि फाइलेरिया जिसे हाथी पांव भी कहा जाता है यह एक लाईलाज बीमारी है, जो मच्छर के काटने से होती है। यह बीमारी आम जनमानस को अपाहिज भी कर सकती है। उन्होंने कहा कि खाली पेट दवा न खाए, दवा खाने से पहले नाश्ता अवश्य करें। विद्यालय के छात्राओं को कु0आयशा, कु0हर्षिता, कु0 चित्रा को अपने सामने दवा खिलाई। तथा उपस्थित छात्राओं के साथ फोटो व सेल्फी ली।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा