कुर्सी रोड पर पेट्रोल पम्प के उद्घाटन से पहले सील की कार्रवाई
Aug 17, 2024, 20:52 IST
लखनऊ, 17 अगस्त (हि.स.)। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर कुर्सी रोड पर नव निर्मित पेट्रोल पम्प पर प्राधिकरण के अधिकारियों ने सील की कार्रवाई की। पेट्रोल पम्प के उद्घाटन से पहले प्रवर्तन दल के सील की कार्रवाई करने पहुंचने पर पम्प कर्मचारी हैरान परेशान हुए।
शनिवार को मड़ियांव के फैजुल्लागंज में निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स पर भी प्रवर्तन दल ने सील की कार्रवाई की। सील की कार्रवाई करने पहुंची टीम के सदस्यों को स्थानीय लोगों को विरोध झेलना पड़ा। लेकिन कुछ देर बाद ही वहां पुलिस की मदद से सील की कार्रवाई को पूरा किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी / विद्याकांत मिश्र