टैंकरों से बड़े पैमाने पर तेल चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


बाराबंकी, 18 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस ने पेट्रोल, डीज़ल के टैंकरों से बड़े पैमाने पर तेल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर इसमें लिप्त 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1600 लीटर पेट्रोल व 300 लीटर इथेनॉल बरामद किया है।

पुलिस द्वारा पकड़े गए 6 आरोपियों में दिलीप कुमार पाण्डेय पुत्र जगन्नाथ पाण्डेय निवासी पूरेसिल्ला पाण्डेय मजरे पिरखोली थाना रौनाही जनपद अयोध्या, ज्ञानदेय कुशवाहा पुत्र पप्पूलाल कुशवाहा निवासी हसनगंज थाना हसनगंज जनपद उन्नाव, स्वामीदयाल पुत्र रामनरायण निवासी ग्राम देवइया मवईया थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव, कासिब पुत्र इस्तखार निवासी जलालनगर थाना पिसावा जनपद सीतापुर, दीपक यादव पुत्र रामचन्द्र यादव निवासी गर्म कटौली थाना काकोरी जनपद लखनऊ व अर्जुन यादव पुत्र गुड्डू यादव निवासी भिटौली कलां थाना सतरिख जनपद बाराबंकी शामिल है।जिन्हें पुलिस ने सौंध ढ़ाबा, लखनऊ-अयोध्या हाईवे के पास से गिरफ्तार किया गया है। इनकी निशांदेही से 08 अदद ड्रम में भरा करीब 1600 लीटर पेट्रोल, 300 लीटर इथेनॉल, 30 अदद खाली ड्रम, 10 अदद छोटी बड़ी प्लास्टिक की पिपिया, 01 अदद लोहे की बाल्टी, 01 अदद तेल निकालने की इलेक्ट्रिक मशीन, 01 अदद कीप, 03 अदद प्लास्टिक के पाइप, ओमनी कार सं0 UP32JP3361 व 2830/- रूपये नगद बरामद किया है।

एसपी ने बताया कि पकड़े चोर पेट्रोल टैंकर के ड्राइवर को पैसों का लालच देकर इलेक्ट्रिक मशीन के माध्यम से टैंकर से पेट्रोल व डीजल निकाल लेते हैं तथा पेट्रोल/डीजल निकालने के पश्चात टैंकर में इथेनॉल मिला देते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी