कासगंज रेलवे स्टेशन पर बिकेगा पेठा और नमकीन
कासगंज, 12 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कासगंज रेलवे स्टेशन पर 'एक स्टेशन—एक उत्पाद' का वर्चुअल उद्घाटन किया। रेलवे स्टेशन पर नमकीन और पेठा के स्टॉल लगाए गए।
एक स्टेशन एक उत्पाद के वर्चुअल उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकल फॉर वोकल को इसे बढ़ावा मिलेगा। स्वयं सहायता समूह, बुनकर, कलाकार, शिल्पकार एवं लघु और सीमांत उद्योग वाले लोगों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी। करीब आधा घंटे के उद्बोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
वर्चुअल उद्घाटन के मौके पर नगर के जनप्रतिनिधि, पार्टी के नेता और गणमान्य मौजूद रहे। स्टेशन अधीक्षक मनोज शर्मा ने सभी का बुके भेंट कर अभिनंदन किया। रेलवे स्टेशन पर कासगंज में ही बनी नमकीन और पेठा के स्टॉल लगाए गए।
स्टेशन अधीक्षक ने कहा कि यह स्टॉल लगातार लगाए जाएंगे। इसके अलावा जिले में तैयार हो रहे अन्य उत्पादों के भी स्टॉल लगेंगे। रेलवे की परामर्श दात्री समिति के सदस्य अखिलेश अग्रवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेंद्र बौहरे,भाजपा जिला अध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, राजवीर सिंह भल्ला, नीरज शर्मा, बॉबी कश्यप, विजयलक्ष्मी, अनुरोध प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख यशवीर सिंह, सहार ब्लाक प्रमुख कृष्णा राजपूत सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कासगंज जंक्शन की अतिरिक्त गंजडुंडवारा और सहावर रेलवे स्टेशन पर भी क्षेत्रीय उत्पादों के स्टॉल लगाए जाएंगे।
हिंदुस्थान समाचार/पुष्पेंद्र सोनी/राजेश