विपक्षियों को रेवड़ी बांटने की आदत है : सिद्धार्थ नाथ सिंह

 


--पीएम सूर्यघर बिजली योजना कैम्प में लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

प्रयागराज, 25 जुलाई (हि.स.)। झलवा में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के प्रचार-प्रसार के लिए कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प का उद्घाटन शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि विपक्षियों को रेवड़ी बांटने की आदत है। जबकि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेवड़ी के खिलाफ हैं। क्योंकि सरकार के ऊपर बोझ पड़ता हैं।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि दिल्ली में केजरीवाल मुफ्त 300 यूनिट बिजली बांटते हैं। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री ने पीएम सूर्य योजना के अंतर्गत प्रावधान किया कि एक वॉट तक साठ हजार खर्च होगा और सब्सिडी 45000 रूपये मिलेगी। एक साल तक में पंद्रह हजार रूपये बिजली के बिल में बचत होगी और फिर 25 सालों तक फ्री हो जाएगा। इस योजना में सरल लोन मिलने की सुविधा हैं। अगर आप तीन किलोवाट तक सोलर पैनल लगाते हैं तो एसी भी चला सकते हैं।

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आपके परिवार को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी। इस तरह रूफ टॉप सोलर यूनिट स्थापित करके (फ्री सोलर रूफटॉप योजना) आप एक साल में लगभग 15,000 रुपए तक की मुफ्त बिजली का लाभ ले सकते हैं। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की गई है। इसके तहत छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे, इससे एक करोड़ परिवारों को सरकार आपके घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी देगी। सोलर पैनल सूर्य की रोशनी से बिजली बनाते हैं। जिससे आप अपनी बिजली की ज़रूरत को पूरा कर सकते हैं। अगर आप इससे ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको अतिरिक्त बिजली के लिए भुगतान करना होगा।

उन्होंने कहा कि बिजली पावर हॉउस का रखरखाव, ट्रांसफार्मर मरम्मत, नए तार लगाना, कर्मचारियों का समय से वेतन देना आदि जिम्मेदारी मुफ्त बिजली से विकास सम्भव नहीं हैं। इसीलिए प्रधानमंत्री पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना लेकर आए, ताकि उपभोक्ता को ज्यादा से ज्यादा बिजली बिल में बचत हो। नेडा अधिकारी गणना के साथ जनता को बताएं तभी ज्यादा से ज्यादा लोग योजना लाभ उठा पाएंगे।

परियोजना अधिकारी कुमार गौरव ने संयत्र स्थापित करने हेतु आगन्तुकों को जानकारी दी। कैम्प में लगभग 35 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इस मौके पर पूर्व अधिकारी मो. शाहिद सिद्दीकी, रामजी शुक्ला, विक्रम सिंह पटेल, राम लोचन साहू आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / बृजनंदन यादव