प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर देश की जनता को भरोसा : जितिन प्रसाद
- प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री ने भाजपा उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के समर्थन में रोहनिया, शिवपुर तरना, सारनाथ खजूरी और अकथा में की बैठक
वाराणसी, 26 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अन्तिम चरण के मतदान के पहले वाराणसी लोकसभा सीट को तीसरी बार जीतने के लिए भाजपा संगठन ने पूरी ताकत झोंक दी है। रविवार को भाजपा उम्मीदवार एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भोजपुरी अभिनेता एवं दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी, प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने अलग-अलग सभा एवं बैठक की।
जितिन प्रसाद ने रोहनिया, शिवपुर तरना, सारनाथ खजूरी और अकथा में बैठक कर प्रधानमंत्री मोदी के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की। उन्होंने पीएम मोदी को लोकसभा वाराणसी से रिकॉर्ड मतों से जिताने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। पीएम मोदी की गारंटी पर देश की जनता को भरोसा है। भाजपा जो कहती है, वह करती है। प्रधानमंत्री मोदी का तीसरा कार्यकाल देश को तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाएगा। मंत्री जितिन प्रसाद ने जनता से संवाद करते हुए कहा कि आपका हर वोट 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की नीव को मजबूती देगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि बीते दस वर्षों के कामों को जनता तक ले जाने और मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद तक पहुंचाने की जिम्मेदारी आप लोगों पर है। एक-एक मतदाता को बूथ तक पहुंचाकर पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करने का समय आ गया है।
प्रचार अभियान में भाजपा के उत्तरी विधानसभा प्रमुख जे.पी. सिंह, महानगर महामंत्री जगदीश त्रिपाठी, पार्षद रोहित मिश्रा, अभय पांडे, मदन मोहन दुबे, आलोक देव मिश्रा, डॉ कमलेश झा, प्रांजल अग्रहरी, अतुलेश, अभिषेक आदि की मौजूदगी रही।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर/प्रभात