महंगाई व बेरोजगारी सहित जमीनी मुद्दों पर देश की जनता कर रही मतदान : अभय दुबे

 


कानपुर, 27 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा सरकार में संसाधनों की लूट करने वालों को सत्ता की सरपरस्ती मिली है। महंगाई से महिलाएं परेशान हैं, युवा रोजगार और नौकरी के लिए तो बेटियां अपनी सुरक्षा को लेकर परेशान हैं। यह परेशान करने वाली सरकार है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर जनता के बीच मजबूत पैठ बना रही है। अब तक का जो चुनावी रुझान है उससे स्पष्ट है कि देश की जनता महंगाई व बेरोजगारी सहित जमीनी मुद्दों पर मतदान कर रही है। यह बातें शनिवार को कानपुर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने पत्रकार वार्ता में कही।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपना घोषणा न्याय पत्र लेकर आई है। न्याय पत्र में वादा है कि पहली नौकरी पक्की यानी स्नातक व डिप्लोमा धारी बेरोजगारों को अप्रेंटिस के तहत एक लाख रुपये की सालाना नौकरी मिलेगी। महंगाई से महिलाओं के किचन का बजट पूरी तरह से गड़बड़ा गया है। इसको देखते हुए गरीब महिलाओं के खाते में सीधे एक-एक लाख रुपया सालाना ट्रांसफर किया जाएगा। बेरोजगारी दर कम करने के लिए केन्द्र सरकार में खाली पड़े 30 लाख पदों की भर्ती सरकार बनने के फौरन बाद की जाएगी। इन पदों की भर्ती पूरी पारदर्शिता और आरक्षण के साथ होगी। वहीं मनरेगा के तहत 400 रुपये मजदूरी दी जाएगी। किसानों को समर्थन मूल्य की गारंटी और ऋण माफ करेंगे। छात्रों की शिक्षा का ऋण माफ करेंगे। जातिगत जनगणना कराकर विकास के रास्ते पर उन लोगों को लाया जाएगा जो अभी विकास से बहुत दूर हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश