राजभर समाज के लोग अब ओपी राजभर से दूर हो गए:अनिल राजभर

 


- प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने सुभासपा प्रमुख के वायरल वीडियो में दिए बयान पर दी नसीहत

वाराणसी,15 जून (हि.स.)। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रमुख और मंत्री ओम प्रकाश राजभर के एक बयान पर पलटवार किया है। अनिल राजभर ने कहा कि खबर में बने रहने के लिए बयान नहीं देना चाहिए। इस समय ईमानदारी से हार की समीक्षा करने का है। ओम प्रकाश राजभर को ऐसी भाषा नहीं बोलनी चाहिए, जो विरोधी बोल रहे हैं। आज पूरी दुनिया प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दे रही है। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। अनिल राजभर ने कहा कि ओपी राजभर के बेटे अरविंद राजभर को लोकसभा चुनाव में जो वोट मिला वो भाजपा का है। राजभर समाज के लोग अब ओपी राजभर से दूर हो गए है।

दरअसल बीते शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जनता की तरफ से नकारने की बात कहीं थी। हालांकि इस बयान ने जब तूल पकड़ा तो ओपी राजभर के बेटे अरूण राजभर ने वीडियो को फर्जी बताया। उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश राजभर की आवाज में फर्जी बात दिखाई गई है, जो उन्होंने कही ही नहीं। बलिया जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक पुरानी बैठक से ये वीडियो निकाला गया और इसमें तकनीक का इस्तेमाल कर राजभर को बदनाम करने की कोशिश हुई है। इसी वायरल वीडियो में दिए गए बयान पर अनिल राजभर ने सुभासपा प्रमुख पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर खुद अपनी विधानसभा नहीं बचा सकें। जहूराबाद में एक निर्दल प्रत्याशी लीलावती राजभर को 45 हजार वोट मिले। एनडीए के प्रत्याशी वहां से 15 हजार वोटों से हार गए।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित