केंद्र सरकार के अंतरिम बजट से हर वर्ग के लोगों ने जताई खुशी

 






मेरठ, 01 फरवरी (हि.स.)। केंद्र सरकार द्वारा गुरुवार को पेश किए गए अंतरिम बजट पर समाज के सभी वर्गों के लोगों ने खुशी जाहिर की है। आयकर छूट नहीं बढ़ने पर लोगों ने निराशा भी जताई है। कुछ व्यापारियों ने भी बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

केंद्र सरकार के अंतरिम बजट से सभी वर्गों के हितों का ख्याल रखा गया है जिससे कुछ न कुछ बेहतर होने के साथ उम्मीद की एक नई किरण दिखाई दी है। महंगाई रोकने व रोजगार पर बजट में स्पष्ट न कहने पर लोगों ने निराशा जताई है। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश पंजीकृत के प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने कहा कि बजट में समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है, परंतु पता नहीं क्यों व्यापारी समाज की मांगों को अनदेखा कर दिया गया है। जबकि व्यापारी समाज लगातार ज्ञापन के माध्यम से मान्य वित्त मंत्री के समक्ष अपनी मांगों को प्रस्तुत करता रहा है। कुटीर, घरेलू, लघु उद्योग व रिटेल के छोटे-मझोले दुकानदारों की बेसिक जरूरतों को अनदेखा किया गया है। 1.72 लाख करोड़ रुपए के रिकाॅर्ड तोड़ जीएसटी संग्रह के बावजूद व्यापारियों को जीएसटी में कोई छूट नहीं दी गयी है, जीएसटी जैसे कानून में सरलीकरण न होने से पूरे भारत का व्यापारी वर्ग जुर्मानों से पीड़ित है। 2017-18 2018-19 के वर्षों में जिस प्रकार छोटी-छोटी चंद रुपए की भूल पर जीएसटी विभाग द्वारा जुर्माना लगाया जा रहा है, इससे व्यापार नष्ट होने के कगार पर है। व्यापारियों ने नगद लेन-देन की सीमा बढ़ाने, मंडी शुल्क समाप्त करने, व्यापारी पेंशन, बाजारों को बचाने के लिए ऑनलाइन व्यापार पर दस प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स, आटा, कपड़ा आदि को जीएसटी मुक्त करने आदि मांगों को सिरे से नकार दिया गया है।

वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज गुप्ता का कहना है कि बजट में सेना को आत्मनिर्भर व सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए किए गए प्रावधान प्रशंसनीय है। आयुष्मान योजना भी लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। शिक्षक विकेश चौधरी के अनुसार, आयकर में छूट मिलनी चाहिए थी। इस स्तर पर बजट निराश करता है, लेकिन अन्य वर्गों के लिए बजट में बहुत कुछ है। किसानों के लिए भी यह बजट बहुत अच्छा है।

कैली गांव निवासी किसान विनीत त्यागी का कहना है कि बजट में किसानों, मजदूरों सहित मध्यम वर्ग के लिए अच्छे प्रावधान किए गए हैं। इससे बिजली का अपव्यय नहीं होगा और 24 घंटे बिजली देने में सरकार को सुविधा मिलेगी।

महादेव गांव निवासी किसान सचिन त्यागी ने बजट पर खुशी जताते हुए कहा कि नैनो खाद पर सरकार का फोकस बढ़ा है। बजट में किए गए प्रावधानों से किसानों को आय दोगुनी करने में मदद मिलेगी। प्रीत विहार निवासी गृहिणी सुचेता कुमारी ने कहा कि नए बजट से रसोई और परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी। इस बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन बधाई की पात्र है।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/सियाराम