सड़क हादसे में स्थाई लोक अदालत की महिला सदस्य की मौत, सहकर्मी घायल

 


महोबा, 16 मार्च (हि.स.)। कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एआरटीओ ऑफिस के बाहर कंटेनर को ओवरटेक करते समय एक बाइक कंटेनर से टकराई। हादसे में बाइक पर बैठी महिला की मौत हो गई और चालक की हालत गंभीर है। इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

विकास भवन के पीछे रहने वाली अनीता खरे (35) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सदस्य थी। शनिवार को वह अपने स्टॉफ कर्मचारी सैयद सरकार हैदर आब्दी (65) के साथ बाइक से ड्यूटी करने के लिए पुलिस लाइन स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जा रही थी। कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में एआरटीओ ऑफिस के बाहर कंटेनर को ओवरटेक करते समय बाइक असंतुलित होकर कंटेनर से टकरा गई।

हादसे में महिला अनीता खरे की मौत हो गई और सहकर्मी घायल हो गये। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। अनीता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने घटना की जानकारी घायल के झांसी में रहने वाले परिवार को दी।

स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष न्यायाधीश आदिल आफताब अहमद और अपर जिला जज और स्थाई लोक अदालत के सचिव राकेश कुमार गौतम अस्पताल पहुंचकर घायल का हाल लिया। सहकर्मी अनीता खरे की मौत पर दुख भी प्रकट किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र/दीपक/मोहित