अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, घायल पीआरडी जवान की इलाज के दौरान मौत

 


बरेली, 15 मार्च (हि.स.) । पत्नी के साथ ड्यूटी पर जा रहे है पीआरडी जवान की मोटरसाइकिल में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी । पीआरडी जवान और उसकी साथ में पत्नी दोनों लोग घायल हो गए पीआरडी जवान को निजी अस्पताल में भर्ती कराया इलाज के दौरान मौत हो गई।

जिला पीलीभीत क्षेत्र के थाना बरखेड़ा गांव लखनऊ कला निवासी 47 वर्षीय प्रकाश सिंह पुत्र सोमपाल सिंह 11 मार्च सोमवार को मोटरसाइकिल से शाम को पत्नी को लेकर बीसलपुर ड्यूटी करने जा रहा था पत्नी को बाजार में छोड़ना था जैसे ही गांव से निकला इस दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें प्रकाश सिंह उसकी पत्नी सुनीता देवी दोनों घायल हो गए । प्रकाश सिंह को ज्यादा चोट आने कारण उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया । इलाज के दौरान प्रकाश सिंह शुक्रवार को मौत हो गई ।प्रकाश सिंह पीआरडी जवान था बीसलपुर थाना पर डयूटी थी।

हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन